अम्लेश्वर 25 जून: अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज 25 जून को सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल और एक कार के मध्य एक्सीडेंट होने से मोटरसाइकिल चालक घटना स्थल पर मृत्यु हो जाने से मृतक के परिवार एवं कुछ ग्राम वासियों द्वारा डेड बॉडी को सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग को लेकर चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे थे।
घटनास्थल ग्राम सांकरा दशहरा मैदान के पास हॉर्टिकल्चर कॉलेज के सामने की है घटना स्थान पर पुलिस अमलेश्वर थाना एवं यातायात के बल उपस्थित है। मृतक पास के ग्राम कोपेडीह का निवासी यशवंत साहू बताया जा रहा है। दुर्घटाना घटित कार एमपी की है। एसडीओपी पाटन श्री बंछोर द्वारा चर्चा करके चक्का जाम को हटा दिया गया। अभी की स्थिति में घटना स्थल में सामान्य रूप से अवागमन चालू है।