छत्तीसगढ़ साहू संघ आई. टी. प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न प्रदेश भर से पहुंचे समाज के लोग

रायपुर 08 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आई. टी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 6 अक्टूबर को माँ कर्मा धाम कृष्ण नगर रायपुर में रखा गया है शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ,विशिष्ट अतिथि विधायक मोतीलाल साहू ,साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व कसडोल विधायक संदीप साहू,राजिम विधायक रोहित साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, श्रीमति चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ उपस्थित रहे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा की बड़ी खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया आज समाज द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को सोशल मीडिया आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज को और मजबूती प्रदान होगी

 फेसबुक से जुड़े 

पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने-अपने दिए गए दायित्व को निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे और समाज को और आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा साहू समाज द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया गया है बारी बारी सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किए जा रहे हैं आज आईटी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी ने शपथ ली है आईटी प्रकोष्ठ समाज को और एकजुटता में अपना योगदान देंगे आप सभी युवा हैं मुझे उम्मीद है अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश के हर कोने-कोने में प्रचार प्रसार कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे

साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि प्रदेश साहू संघ द्वारा आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है आप सभी युवा समाज के रीढ़ हैं समाज है तो हम हैं युवा ही है जो समाज को और मजबूती प्रदान करने जोड़ने समाज के उत्थान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आरहे हैं मुझे पूरा विश्वास है आप सभी अपने दिए गए दायित्व को निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे कार्यक्रम को विधायक मोतीलाल साहू एवं राजिम विधायक रोहित साहू ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू ने किया इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक पवन साहू ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजीका श्रीमती शीलू साहू,आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक द्वारिका प्रसाद साहू,प्रदेश प्रचार सचिव राकी साहू ,आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीलाराम साहू, आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम साहू,धर्मेन्द्र साहू, शिव साहू, दुर्गेश साहू, आई टी प्रकोष्ठ के रायपुर संभाग अध्यक्ष दानेश साहू, दुर्ग संभाग अध्यक्ष परमानन्द साहू, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष ईश्वर साहू, बस्तर संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू, सरगुजा संभाग अध्यक्ष नितिन साहू,नितीश साहू, सचिन साहू सहित समाज के पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहें। यह जानकारी आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू ने दी।

विज्ञापन 

धान खरीदी केंद्र सेलूद में एडीएम और एसडीएम ने किया निरीक्षण किसानों से भी की चर्चा

सेलूद 21 नवंबर : वृताकार सेवा सहकारी समिति सेलूद धान खरीदी केंद्र पहुंचे एडीएम दुर्ग और पाटन एसडीएम। धान खरीदी का किया निरीक्षण। किसानों...

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने निर्माणधीन उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय का किया निरीक्षण

अमलेश्वर 21 नवंबर  : छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा,पाटन  का निरीक्षण किया। आपको बता...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है