पाटन/ दक्षिण पाटन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्र.12 हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू के धर्म पत्नी श्रीमती सुमन साहू कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पूरे जोश खरोश के साथ प्रचार में जन सैलाब दिख रहा है।
श्रीमती सुमन साहू नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में मेरे पति के द्वारा इस क्षेत्र में जो विकास कार्य करायें है आगे भी करायेंगे क्षेत्र के सभी समाज के हित के साथ सभी के दुख और सुख में खड़े हुए है,आज महिला आरक्षण में पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर आप सबके सामने आने का मौक़ा दिया है मेरा छाप 3 नं. पर पतंग छाप पर 20 तारीख को मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की।
वही श्रीमती सुमन अशोक साहू ने आज रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क कर व्यापारी और आम नागरिकों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। साथ ही जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 20 से रश्मि भेद प्रकाश वर्मा ने आम से समर्थन मांगा।
ज्ञात हो कि क्षेत्र क्र.12 में ग्राम जरवाय,बोरेन्दा,कौही,असोगा,रानीतराई, करेला,भरर,जामगाव, आर,बटरेल,गातापार किकिरमेटा,निपानी ओदरागहन,बेल्हारी,सुरपा सहित सभी ग्रामीण मतदाता अशोक साहू के कार्यकाल और स्वभाव से चिरपरिचित है इसलिए उन्हें जनता का आशीर्वाद खूब मिल रहा है और कार्यकताओं ने घर-घर प्रचार में लगे हैं वहीं भूपेश बघेल के विकास कार्य को जनता के सामने रखकर मजबूती से डटे हैं।