जिला पंचायत सदस्य पद हेतु सुमन अशोक साहू ने पतंग छाप पर मुहर लगाने की अपील की

पाटन/ दक्षिण पाटन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्र.12 हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू के धर्म पत्नी श्रीमती सुमन साहू कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में पूरे जोश खरोश के साथ प्रचार में जन सैलाब दिख रहा है।

श्रीमती सुमन साहू नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में मेरे पति के द्वारा इस क्षेत्र में जो विकास कार्य करायें है आगे भी करायेंगे क्षेत्र के सभी समाज के हित के साथ सभी के दुख और सुख में खड़े हुए है,आज महिला आरक्षण में पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर आप सबके सामने आने का मौक़ा दिया है मेरा छाप 3 नं. पर पतंग छाप पर 20 तारीख को मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की।

 फेसबुक से जुड़े 

वही श्रीमती सुमन अशोक साहू ने आज रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क कर व्यापारी और आम नागरिकों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। साथ ही जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 20 से रश्मि भेद प्रकाश वर्मा ने आम से समर्थन मांगा।

ज्ञात हो कि क्षेत्र क्र.12 में ग्राम जरवाय,बोरेन्दा,कौही,असोगा,रानीतराई, करेला,भरर,जामगाव, आर,बटरेल,गातापार किकिरमेटा,निपानी ओदरागहन,बेल्हारी,सुरपा सहित सभी ग्रामीण मतदाता अशोक साहू के कार्यकाल और स्वभाव से चिरपरिचित है इसलिए उन्हें जनता का आशीर्वाद खूब मिल रहा है और कार्यकताओं ने घर-घर प्रचार में लगे हैं वहीं भूपेश बघेल के विकास कार्य को जनता के सामने रखकर मजबूती से डटे हैं।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है