अम्लेश्वर 11फरवरी: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम पंचायत महुदा के निवासी कुन्दन विश्वकर्मा 67वे स्कूल नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप पटना (बिहार) में 13 से 16 फरवरी को आयोजित होगी जिसमें कुन्दन विश्वकर्मा का चयन हुआ है ।
जो की शास. उच्च.माध्य . विद्या झीट में अध्ययनरत है
स्कूल के प्राचार्या भारती दुबेऔर संस्था के सभी सदस्य में शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही साथ कोच सुमित सिन्हा, कोमल सोनी ,योगेश कुमार, वही जानकारी मिलने पर क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष रामबाई गजानंद सिन्हा,ग्राम महूदा के सरपंच मनोज साहू, युगल किशोर साहू, परस साहू, संजू साहू, कपिल धीवर ने भी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।उक्त जानकारी परस राम साहू क्षेत्र के मिडिया प्रभारी ने दी है।