कुरूद 08 मार्च : धमतरी जिला के जनपद पंचायत कुरूद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिर्री के उपसरपंच बनी श्रीमती मालविका विश्वकर्मा। आपको बता दे श्रीमती मालविका विश्वकर्मा एक गृहणी महिला है साथ ही पढ़ी लिखी और सुशील है। जिसका फल स्वरुप ग्राम पंचायत सिर्री के पंचों ने भरोसा कर उपसरपंच का दायित्व सौंपा है।
श्रीमती मालविका विश्वकर्मा ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए सरपंच सहित पंचों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है। साथ ही ग्राम के विकास में मिलजुल कर काम करने की बात कही है। वार्ड की जनता ने के साथ-साथ ग्राम वासियों ने मुझे जो जवाबदारी सौंपा है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी।