विधायक ललित चंद्राकर ने किसानों को दो वर्ष के धान बोनस राशि का वितरण किया

दुर्ग : धमधा 25 दिसंबर ललित चंद्राकर ने अटल बिहारी वाजपेई जी जयंती धमधा के किसानों से कहा अटल जी का जीवन देश के लिए समर्पित किया अटल जी ने देश के हर व्यक्ति के लिए अपना सर्वस्व योग दान दिया है और आज भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेई जयंती को सुशासन दिवस के रूप में माना रही है और मुझे जी पर गर्व है।

अटल जी के दिखाएं मार्ग पर चला रहा हूं ललित चंद्राकर जी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ राज्य के विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाएं ग्राम वासियों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूं और भारतीय जनता पार्टी पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर ग्राम के हर व्यक्ति तक इस योजना का लाभ मिले इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता गण निरंतर काम कर रहे हैं विभिन्न योजनाओं के बारे में ललित चंद्राकर ने जानकारियां दी।

 फेसबुक से जुड़े 
Addvertisment
इस शुभारंभ पर किसानों को 8175.73 लाख राशि बोनस उनके खाते में आए

धमधा 25 दिसंबर। अटल जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के माध्यम से धमधा के विधानसभा में किसानों को 2 साल का बकाया हुआ बोनस उनके खाते में आया इस शुभ अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष रोहित राजपूत और अहिवार के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना

जिला सरकारी बैंक के अधिकारी धंमधा के एसडीएम विनय कुमार सोनी.और धंमधा के तहसीलदार राधेश्याम वर्मा .और के के नायक. आर के पटेल .कृष्णा पटेल. शिव चंद्राकर .जय सिंह राजपूत. रामलाल यादव. प्रशांत अग्रवाल. पवन शर्मा. नवीन जैन . जितेंद्र साहू . नरेश साहू .सुनील गुप्ता .भूषण धीवर .दिलीप गुप्ता .कोमल जंघेल. खेतवा शर्मा .अरुण दानी पार्षद .चेतन सोनकर पार्षद. मलिक मोहम्मद कुरैशी .धर्मपाल वर्मा. धीरपाल सिंह .धन्नू साहू .मोमराज जैन . ललित चंद्राकर जी का फूलों से स्वागत और सम्मान चिन्ह प्रदान किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में धमधा के ग्रामीण किसान और धंमधा के पुलिस प्रशासन व अधिकारी गण और पार्टी के कार्यकर्ता गण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग अंतर्गत कुल 9 शाखाओं से 40 समितियों के माध्यम से वर्ष 2014-15 की राशि 4423.24 लाख एवं वर्ष 2015-16 की राशि 3752.49 लाख सहित कुल 8175.73 लाख रूपये की बोनस राशि का वितरण हुआ।

Addvertisment

ललित चंद्राकर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि हम लोग समाज के सेवक हैं और हमारा दायित्व बनता है कि लोगों की सेवा करना ना कि उनको परेशान करना यही भी नहीं रुक अधिकारियों से यह भी गया कहा कि अगर मुझे किसकी भी प्रकार की कोई शिकायत ना आए ललित चंद्राकर ने किसानों से कहा कि आपको किसी भी या शासन के अधिकारियों को किसी तरीके की भी परेशानी हो तो आप मुझे संपर्क करें

Addvertisment

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है