मनुष्य जीवन अनमोल है , हमें मनुष्य की तरह जीना चाहिए / निष्ठा साहेब जी

पाटन: पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में संत सम्राट श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी के अमृतवानी को जनमानस तक पहुंचाने हेतु त्रि दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन 31 जनवरी 01 फरवरी एवं 02 फरवरी को आयोजित है,जिसमें पूज्य संत श्री निष्ठा साहेब जी श्री सद्गुरु कबीर आश्रम मुंजापुर, बाराबंकी उत्तरप्रदेश से संत मंडली सहित अपनी पावन उपस्थति प्रदान किए हैं । इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव संत श्री निष्ठा साहेब जी ने जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है, जब हम माता के गर्भ में रहते हैं तो साहेब जी से निवेदन करते हैं कि इस मुझे माता के गर्भ से बाहर निकाल दो इस सन्सार् में जन्म लेकर सद्कर्म करूंगा, सत्संग करुँगा,सेवा करुगा, लेकिन जब इस दुनिया में जन्म लेकर आया तो सन्सार के मोह माया में सब भुल गया, और जब सब ठीक है तो परमात्मा को याद भी नहीं किया,यदि विपरीत स्थिति हुआ तो हमको उस परमात्मा की याद आती है, इसलिए साहेब जी कहते हैं कि……

दुःख मे सुमिरन सब करै, सुख में करै न कोय ।
सुख में सुमिरन जो करै, तो काहे को दुःख होय ।।
साहेब जी कहते हैं कि मनुष्य को नित् समय, हर क्षन, हर पल परमत्मा की ध्यान करना चाहीए, जब हम संकट में घिर जाते हैं तब भगवान को याद करते हैं, सुमिरन करते हैं, लेकिन जब हम सुख से रहते हैं,अच्छे से रहते हैं, तो परमात्मा को याद नहीं करते हैं । इसलिए जीवन में जो हम मेहनत कर जो धन अर्जन करते हैं, उनका कुछ अंश अच्छे कार्यों में सतकर्मों में दान करना चाहीए ।
भूल गया कि माता के गर्भ में रहकर जो अर्जी और निवेदन किया था, उनको संसार में आकर माया के जाल में बन्धकर सत्संग करना भल गया। जिसके कारण हमको दुःख और संताप का सामना करना पड़ता है। हमारा आहार शुद्ध सात्विक होना चाहिए…
जैसा खाओ अन्न वैसा हो मन,
जैसे पिये पानी, वैसा हो वाणी।।
इसलिए साहेब जी ने कहा है, कि मनुष्य जीवन को पाने के लिए देवता भी तरसते हैं, और हम इस जीवन को नरक की भट्टी में झोक देते हैं। दूसरे जीव की हत्या कर भक्षण कर रहे हैं, तो हमारा सोच भी उस दानव की तरह हो जाता है जो जीव हत्या करता है। मनुष्य जीवन अनमोल है, हमे मनुष्य की तरह जीना चाहिए। हमारा आचार ,विचार और व्यवहार मानव की तरह होनी चाहिए, और ये सब कब होगा , जब हम गुरु के पास जाएँगे, सत्संग करेंगे , सेवा करेंगे। अतः हम सबको इस जीवन को सदकर्म् में लगाना चाहिए, एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए , दुखियो का सहारा बनो और ऐसा हम करेंगे तो निश्चचित मनो आपका जिवन धन्य हो जाएगा,आपका जीवन सुखमय हो जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य हर्षा चंद्राकर,भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, सरपंच हरिशंकर साहू, डेहर लाल साहू, जयप्रकाश साहू, पूनाराम् साहू, भगवती प्रसाद बनपेला,बुधु राम साहू,अंकालू साहू,जोखूराम साहू, लक्ष्मण साहू, भुवन बनपेला,नंदकुमार साहू,रामनारायण वर्मा, मेहत्तर वर्मा, रामकृष्ण निर्मल, विश्राम साहू, बोधन दास मानिकपुरी,पुनीत साहू, लवन सिंह साहू,दयाल दास साहू,दिनेश साहू,सुखचैन साहू,नारान्तक साहू, गुरुदेव साहू, तुकाराम साहू,बैसाखू साहू,बुधारु साहू, शीतल साहू, संतोष साहू, दीपक साहू, कमलेश साहू, बिहारी साहू,कौशल दीपक, खिलावण साहू,श्यामू राम साहू, अरुण साहू,खेदु विश्वकर्मा,कान्शीराम पटेल,फिरता यादव, अश्चवनी साहू,किशन साहू, रमेश साहू, रामनिवास साहू, नोहर साहू,कोमल वैष्णव,राहुल साहू,ईश्वर कमल साहू, रामानंद साहू, अनुधर साहू सहित सत्संग समिति के सदस्यगन , मातृशक्ति महिलाए, दूर ग्रामों से आये भक्तजन ग्रामवासीयों की उपस्थिति रहा।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है