रानीतराई 21 फरवरी : पाटन ब्लाक अंतर्गत ग्राम तरीघाट में कोसरिया यादव समाज सर्किल रानीतराई के तत्वधान में 25 फरवरी को गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जहां समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहेंगे।एवं कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रमुख करेंगे।उक्त जानकारी नारायण यादव ने दी है।