कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा

पाटन राज के 10 क्षेत्र के प्रतिभाओं को प्रतिवर्ष 11000 देने की घोषणा की

पाटन : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 78वां वार्षिक राज अधिवेशन रानीतराई की पावन धरा में सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जी विशिष्ट अतिथि, श्री निर्मल जैन जी सरपंच रानीतराई विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर सामाजिक महायज्ञ राज अधिवेशन का सहभागी बनें। राज अधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा जी, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष श्री सीताराम वर्मा जी, श्री मन्नूलाल परगनिहा जी, जवाहर वर्मा जी, श्री मेहतर वर्मा जी, श्री ललित बिजौरा जी, कार्यकारी राजप्रधान श्री ओम प्रकाश वर्मा जी, युवा अध्यक्ष श्री युगल किशोर आडिल जी सहित
केंद्रीय पदाधिकारी, राज प्रधानगण, गणमान्य अतिथिगण सहित पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 फेसबुक से जुड़े 

विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र वर्मा ने उपस्थित समाज गंगा को संबोधित करते हुए कहा मुखिया मुख सो चाहिए, खान पान को एक। पालै पौसे सकल अंग, तुलसी सहित विवेक। समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के मुखिया को सबको साथ लेकर चलना है। समाज को आगे ले जाने के लिए आने वाले पीढ़ी को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कारित भी करना चाहिए। समाज के प्रतिभाओं का सम्मान प्रतिभाओं के साथ-साथ सामज जनो को भी प्रेरित करता है।

जितेंद्र वर्मा ने समाज के प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पत्रकारिता, कृषि कार्य, व्यापारिक क्षेत्र, कला के क्षेत्र, शिक्षादान, स्वच्छता के क्षेत्र, डिजिटल प्लेटफार्म, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और दसवीं एवं बारहवीं में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वालो को स्व. श्रीमती नीता महेंद्र वर्मा की स्मृति में श्रीमति कुमारी भुवन लाल वर्मा झाड़ मोखली, श्रीमती कांता हेमलाल वर्मा बेलौदी भईया भाभी के द्वारा 1100-1100 रुपये प्रत्येक वर्ष राज अधिवेशन के माध्यम से देने की घोषणा की। जितेंद्र वर्मा ने कुल 11000 रुपये की राशि कार्यकारी राजप्रधान ओम प्रकाश वर्मा को प्रदान की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से माधव वर्मा, केशव बंछोर, प्रवीण मढ़रिया, समीर बंछोर, रानी बंछोर, केवल देवांगन, आशीष बंछोर, रूपेश आडिल, मनोज वर्मा, विपिन बंछोर, हिमांशु वर्मा सहित समाज गंगा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है