वेटनरी डॉक्टर के नतनी का जन्मदिन पर स्कूल में हुआ न्योता भोज का पार्टी, बच्चों ने लिए स्वरुचि भोज

पाटन 20 सितंबर : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंदर में हुआ न्योता भोज का अयोजन। आपको बता दे कि न्योता भोज पार्टी का आयोजन वेटनरी डॉक्टर एस के वर्मा की नतनी हिती वर्मा की जन्मदिन पर दिया गया। जिसका सेलिब्रेशन स्कूल में किया गया । बच्चे स्वरुचि भोज ग्रहण किया। जिसमे दाल चावल सब्जी सहित पापड़ पुड़ी मिठाई बच्चों को परोसा गया।

 फेसबुक से जुड़े 

नन्ही परी हिती वर्मा ने स्कूल के बाल केबिनेट के मौजूदगी में केक काटा फिर बच्चो ने संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामना दी। तत्पश्चात बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूली बैग स्टेस्नरी का समान कापी पेन दिया गया साथ में पहनने के लिए चरण पादुका भी प्रदान किया गया है। बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ जन्मउत्सव मनाया गया। बता दे कि इसी स्कूल में हिती के पापा और दादा पढ़ाई की है परदादी अमृत वर्मा इसी स्कूल में शिक्षिका थी।

कार्यक्रम को संबोधित एस के वर्मा और रोशन वर्मा ने किया और कहा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी मेहनत और लगन से अपने सपने पूरा कर सकते है। समाज और देश में अपना नाम उजागर कर सकते है। हम भी इसी स्कूल में पढ़ कर डॉक्टर और बिजनेसमैन बनेेे हैं। इसलिए सभी बच्चे अपनेेेेेे लक्ष्य तय करके पढ़ाई पूरी करें। अंत में सभी का ह्रदय से धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।

इस शुभ अवसर कुमार वर्मा, अमृत वर्मा, पर दादी दादा ,रोशन वर्मा, किरण वर्मा माता पिता, उमा वर्मा दादी, उपकार चंद्राकर, नूतन चंद्राकर, नमिता वर्मा, केवल पटेल, अजहर खान, सचिन महापात्र, ग्रेशी वर्मा, कुणाल भारती, आयुष वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।वही पूरे कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक हेमेश्वरी सैनी, शिक्षक शिक्षिका शेष नारायण साहू, शीतल कोसरे, दरबार सिंह,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सीता वैष्णव, शिक्षिका केसर बोआर्या सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपकार चंद्राकर ने किया।

विज्ञापन 

राज्य में 9वाँ स्थान हासिल कर नूतन ने बढ़ाया पूरे पाटन क्षेत्र का मान – प्रणव शर्मा

(संतोष देवांगन) पाटन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के कक्षा दसवीं के परिणाम में पाटन विधानसभा  क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  शासकीय स्कूल पाहंदा...

हेमलता और रिमा ने किया जमराव का नाम रौशन, सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने मुंह मीठा कर दी बधाई

(संतोष देवांगन) अमलेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कु. हेमलता साहू पिता श्री...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है