पाटन: पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में त्रि दिवसीय सत्संग समारोह दिनांक 31 जनवरी 01 एवं 02 फरवरी 2024 को आयोजित है। संत शिरोमणि परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री कबीर साहेब जी के अमृतवाणी वचनों एवं उनके बताये संदेश को जनमानस में पहुंचाने हेतु पूज्य गुरुदेव संत श्री निष्ठा साहेब जी , श्री कबीर आध्यात्म संस्थान बाराबंकी,उत्तरप्रदेश से अपने संत मंडली सहित पावन उपस्थिति प्रदान कर रहे है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रथम सत्र में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र में दोपहर 3.00 बजे से शायं 5.30 बजे तक भजन एवं प्रवचन होना है। यह सत्संग समारोह समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित है । उक्त कार्यक्रम में समस्त सत्संग प्रेमी भक्तिमयी मातृशक्ति व श्रद्धालु जन उपस्थित होकर सत्संग का लाभ लेकर अपने जीवन को कृतार्थ कर कार्यक्रम को सफल बनावें।