अम्लेश्वर 20 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा भाजपा नेता अध्यक्ष पद के दावेदार धर्मेंद्र सोनकर ने चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव संपन्न कराने की अधिसूचना जारी होने के बाद मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इस बार स्थानीय सरकार भाजपा की बनेगी नगर पालिका अमलेश्वर में प्रथम बार आम नागरिकों के द्वारा मतदान करके जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। पालिका परिषद का गठन करेंगे। मतदाताओं के द्वारा चुने हुए अध्यक्ष और 18 पार्षद गण परिषद में बैठकर नगर वासियों को छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे।
पालिका अध्यक्ष के प्रबल दावेदार श्री सोनकर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस बार नगर में भाजपा के ही स्थानीय सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर नगर के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य करेंगे। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है और अम्लेश्वर नगर में विकास की गंगा बहेगी।