दुर्ग 03 सितंबर : छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के नेतृत्व में ग्राम अंडा रेस्ट हाउस में किसान बैठक दिनांक 1 सितंबर को आयोजित किया गया, जिसमें अंडा, रिसामा, मचांदूर, पुरई , पाऊवारा, कुथरेल, चंदखुरी, धनोरा ,भरदा सहित विभिन्न ग्रामीणों से दर्जनभर किसान बैठक में उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के पदाधिकारी व क्षेत्रीय किसान प्रतिनिधियों द्वारा आगामी 20 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन अंडा में किया जाना तय किया गया है जिसमें केंद्रीय व राज्य स्तरीय विभिन्न कृषि नीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वर्तमान समय में किसानों को हो रही खेती-बाड़ी में विभिन्न समस्याओं को लेकर भी गंभीर चर्चा की जाएगी।उक्त जानकारी किसान नेता ढालेस साहू ने शेयर की है।