स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
कुम्हारी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कुम्हारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सह नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा के निर्देशानुसार आज नगर पालिका परिसर में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का निरीक्षण स्वयं नगर पालिका अधिकारी ने किया. उन्होंने सफाई मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि हमारे सफाई मित्र नगर पालिका परिवार के महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उनकी सुविधा, सुरक्षा व स्वास्थ्य की चिंता करना हम सभी का कर्तव्य है. स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष एवं टीम के कप्तान राजेश्वर सोनकर जी ,यूनिसेफ वाश ऑफिसर श्रीमति बिराजा सत्यपथि , जिला समन्वयक श्री गौरव केशरवानी, लखन साहू सहायक राजस्व एवं पालिका के समस्त कर्मचारी आदि शामिल हुए. स्वास्थ्य शिविर में डॉ शाहीन सिद्दीकी, ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दी. शिविर में डाक्टर की सलाह कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. शिविर को सफल बनाने में नगरपालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं यूनिसेफ सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।