अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ)के कांग्रेसी कार्यकर्ता मर्रा में हो रहे शिक्षक सम्मान समारोह एवं संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करने बड़ी संख्या में प्रस्थान का रहे है।
प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता भरत वर्मा सेक्टर प्रभारी, प्रकाश यदु, नंदू गेन्द्रे, लक्मण ठाकुर, झगरू साहू, सिशुपाल साहू पंच, महेन्द्र पटेल पंच, मनोहर यादव, खेमू वर्मा, दर्मेंद्र यदु, पुराण पटेल, रोहित ठाकुर, कुंदन पटेल आशीष बारले, कमलेश साहू, दिनेश, कन्हाई साहू, पत्ते साहू, ऋषि साहू, प्रताप साहू, गज्जू साहू, जगड साहू, सेवा ठाकुर, रुनाथ, बद्रीनाथ सहित अन्य लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम शिक्षक दिवस में शामिल होने निकले।