साहिल कुमार पिता बुद्धदेव देवांगन का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग के लिए हुआ है।
रानीतराई: विकासखंड पाटन अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल रानीतराई के छात्र साहिल कुमार देवांगन का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। आपको बता दें साहिल का नवोदय विद्यालय में चयन होने से प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए। छात्र साहिल देवांगन आदर्श ग्राम कौही के निवासी बुद्धदेव देवांगन के सुपुत्र, शिक्षक श्रवण देवांगन के भतीजे है। पूरा परिवार और समाज सहित गांव के लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी हुई जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा आदर्श ग्राम पंचायत कौही के प्रथम नागरिक श्रीमती मनोरमा टिकरिहा ने भी साहिल कुमार देवांगन का उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।