अम्लेश्वर: शासन के निर्देशानुसार सेवा सहकारी समिति सांकरा में समर्थन मूल्य पर किसानों का प्रति एकड़ 19.60 कुंटल धान खरीदी आज 1 नवंबर से किया जा रहा है।आज 5 किसानों ने धान खरीदी पहुंच कर विक्रय किया।आपको बता दें आज 1 नवंबर है और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस है। इस शुभ अवसर पर शासन के द्वारा आज से धान की खरीदी की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्राधिकृत अध्यक्ष संतराम कुर्रे, समिति प्रबंधक रोहित वर्मा, गोरेलाल चंद्राकर , अहेंद्र चेलक ,कंप्यूटर ऑपरेटर चुम्मन साहू, विरेंद्र चंद्राकर, जीवन बंजारे, तुलाराम सहित धान बेचने आए किसान उपस्थित रहे।