रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में 20 नवंबर को मंडई मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।आपको बता दें दीपावली त्योहार के बाद पहली सोमवार को होने वाले यह प्रसिद्ध मंडई है। जो ब्रिटिश जमाना से चलते आ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत के युवा सरपंच निर्मल जैन ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए कहा की हमारे गांव के मंडई बहुत ही पुराना है और इस दिन प्रत्येक घर मेहमान आते हैं और मंडई का आनंद लेते हैं इस ग्राम में मंडई देखने आसपास के गांव के लगभग 10 गांव के लोग सहित धमतरी जिले से भी लोग आते हैं ।हमारे यहां पुराने जमाने से व्यापार का केंद्र रहा है जो आज भी कायम है। रात्रि में लोकछाया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।