कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने रानीतराई अंचल के दुर्गा पंडालों में की पूजा अर्चना व क्षेत्र तथा प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि हेतु की मंगलकामना।
रानीतराई- जगतजननी माँ जगदम्बा के आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र की शुभ् बेला में रानीतराई अंचल के ग्रामों में विराजित माँ भगवती के पंडालों में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणों व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने पहुँच कर पूजा अर्चना कर प्रदेश व अंचल की खुशहाली धन धान्य संपन्नता सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर , जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन टिकरिहा ,अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव आर के अध्यक्ष ईश्वर निषाद , जोन प्रभारी सोहन जोशी ,सेक्टर प्रभारी भोज रघुवंशी, यादव राम सेन, योगेश्वर वर्मा , केजुराम निषाद ,अशोक रिगवानी, सीताराम ठाकुर, केदार वर्मा, सुमित विश्वकर्मा ,ग्राम पंचायत डिडगा के पूर्व सरपंच श्री संतोष पटेल, नारद साहू , विष्णु वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, डोमेन्द्र निर्मलकर , कमलकांत वर्मा, ऐश्वर्य टिकरिहा सहित सभी ग्रामों के कांग्रेस जन एवमं ग्रामीण जन उपस्थित थे।