सेलुद: तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत आने वाले स्थानीय साहू समाज अचानकपुर के एक सदस्य प्रीतम साहू का निधन हो गया जिसका संपूर्ण कार्यक्रम आज 7 नवंबर को संपन्न हुआ जहां स्थानीय साहू समाज के सामाजिक बंधु पदाधिकारी गण सहित परिवार के लोग मृतआत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए। तत्पश्चात उपस्थित सामाजिक महिला पुरुषों ने शांतिभोज के रूप में सादा भोजन ग्रहण किया।आपको बता दें प्रदेश साहू संघ के द्वारा लगातार मृत्यु भोज पर सादा भोजन में खिलाने का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत तहसील साहू संघ के निर्देशन में स्थानीय साहू समाज के सदस्य के यहां प्रीतम साहू के निधन पर सादा भोजन करा कर समाज को संदेश दिया है। मौके पर मोरध्वज साहू , प्रताप साहू , प्रवीण साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।