भाजपा का चुनावी शोक पत्र हुआ जारी पराजय की हताशा जनविरोध का भय/ कांग्रेस

भाजपा का चुनावी शोक पत्र हुआ जारी पराजय की हताशा जनविरोध का भय के साथ कांग्रेस की जिन योजनाओं का करते रहे विरोध उसी का लेना पड़ रहा सहारा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

जामगांव आर – छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में आखिरकार भाजपा ने अपना चुनावी शोकपत्र रूपी घोषणापत्र जारी किया है जिससे भाजपा किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ़ के किसी भी वर्ग के मतदाता को जरा भी प्रभावित नहीं कर पाई है भाजपा अपने घोषणा पत्र में पूरी तरह से कांग्रेस के वायदों व योजनाओं को नकल कर अच्छे दिन, व 15 लाख सबके खाते में आएंगे जैसे जुमलों की तरह जनता को गुमराह करने असफल प्रयास कर रही है छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता ने अब भाजपा की कथनी औऱ करनी के अंतर को भलीभांति समझ लिया है पिछले चुनावों में भाजपा को 15 सीटों पर समेटने वाली जनता ने इस बार भी भाजपा को इस बार भी छत्तीसगढ़ के माटी से खदेड़ने का मन पूरी तरह से बना लिया है।

 फेसबुक से जुड़े 

पाटन विधानसभा में नुक्कड़ सभा के माध्यम से पाटन विधानसभा के ग्रामों (आगेसरा, उमरपोटी, गातापार, बटरेल, अरमरीखुर्द, रीवागहन, नवागांव, धमना, बासीन,)में आज सघन जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी को तथा भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि के रूप में ग्रामों तक पहुँचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है पाटन विधानसभा के जनमानस ने भूपेश पर फ़िर से भरोसा कर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का पूरा मन बना लिया है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने विधानसभा के ग्राम कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने बहुत उत्साहित हैं।

उक्त कार्यक्रम में कौशल चंद्राकर सदस्य खादी ग्राम उद्योग अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग देव कुमार निषाद सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर
ईश्वर निषाद अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग जामगांव आर भक्तु राम गायकवाड सदस्य कृषि उपज मंडी दुर्ग,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, भेष आठे जोन प्रभारी,सोहन जोशी जोन प्रभारी, रमन टिकरीहा सभापति जनपद पंचायत पाटन,रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, जयप्रकाश चंद्राकर, भूपेंद्र छोटू बघेल अदित्य चंद्राकर, गालव वर्मा,दिनेश चतुर्वेदी,कपूर साहू,सुनीता यदु, द्रौपदी साहू
लेखनी वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत करेला ,नीलकंठ शुक्ला,भोज रघुवंशी,दुलेश्वर साहू, उमाशंकर चंद्राकर ,प्रेमप्रकाश पांडे,आयुष टिकरिहा ,सौरभ वर्मा,पोषण साहू,अलीम खान,योगेश यादव,निमेष ठाकुर, डोमेंद्र निर्मलकर एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों के साथ सैकड़ो की संख्या में भूपेश बघेल के समर्थन में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है