_ग्राम अरमरीखुर्द रीवागहन में 35 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ।
प्रत्येक ग्रामों में निरंतर बह रही विकास की गंगा/आशीष वर्मा
जामगांव आर।ग्राम पंचायत अरमरीखुर्द रीवागहन में 35 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ओएसडी आशीष वर्मा,अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष जिपं दुर्ग,विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,जिला कांगेस दुर्ग, राजेश ठाकुर अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर,रमन टिकरिहा सभापति जपं पाटन,भेष आठे ज़ोन प्रभारी,कपूर साहू सेक्टर प्रभारी,रूपचंद साहू,जगदीश साहू बूथ प्रभारी की उपस्थिति में छग महतारी की पूजा अर्चना पश्चात किया गया।
मुख्य अतिथि ओएसडी श्री वर्मा जी ने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने को कृत संकल्पित है।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू जी ने शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,सिंचाई बिजली के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।
जिला महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने विगत पौने पांच साल से हमें छत्तीसगढ़िया होने का गर्व महसूस हो रहा है।
इस अवसर पर ग्राम के निराश्रित पेंशनधारी,भूमिहीन मजदूर,वरिष्ठ ग्रामीणजनों का गमछा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन ओमप्रकाश वारघे एवम् आभार उमाशंकर साहू ने किया।
समारोह में देवकी चुरामन साहू सरपंच,उपसरपंच प्रेमलाल साहू,जयप्रकाश चंदन पूर्व सरपंच,खोरबाहरा साहू,रहेश ठाकुर,मनीष चतुर्वेदी सचिव,विश्राम साहू,लोमन साहू,पुरानिक साहू,मयाराम साहू,जोगराज साहू,डोमार साहू,लक्षण साहू,चंद्रभान साहू,प्रेमचंद,योगेंद्र साहू,गिरधारी सेन, शत्रुहन यादव, खेदू यादव,लाला राम,रूपेंद्र साहू,साधू राम,कुंजेश साहू,अवध यादव सहित ग्रामवासी एवं पंचगण उपस्थित थे।