पतोरा व देउरझाल के सैकड़ो लोगो ने किया कांग्रेस प्रवेश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जताया आस्था
पाटन। विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रीति नीति व सरकार के जनहित योजनाओ से प्रभावित होकर ग्राम पतोरा व देउरझाल के सैकड़ो युवा , महिला व पुरुष ने मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 पहुंचकर कांग्रेस में प्रवेश किया है। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में सभी लोग पाटन विधानसभा के ग्राम पतोरा व देउरझाल के ही रहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग अश्वनी साहू, डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन महेंद्र वर्मा, जोन प्रभारी सालिक साहू, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन की मौजूदगी में लगभग 300 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी लोगो का गमछा पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया गया।
कांग्रेस प्रवेश करने वालों ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर और मुख्यमंत्री होते हुवे भी क्षेत्र में सक्रियता और उनके काम ने लोगों का मन बदल दिया और सभी कांग्रेस प्रवेश किया है।
चित्रसेन कलिहारी, लोकेश ठाकुर, निक्की ठाकुर, चेतन ठाकुर, वीरू साहू, तनुजा साहू, रानी साहू, रामबाई ठाकुर के नेतृत्व में इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन :-
चुम्मन साहू, पदूम ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, गोविंदा श्रीवास, छोटू ठाकुर, करण साहू, छबि श्रीवास,सागर साहू, टोमेश साहू, डोमेन्द्र ठाकुर, भीषण साहू, योगेंद्र साहू, हिमांशु साहू, जय साहू, गुलशन यादव, चंदन साहू, हिमांशु देवदास, दबंग यादव, अजय साहू, नीरज ठाकुर, मोहित ठाकुर, भगवंत ठाकुर, महेश कोसरे, महेंद्र साहू, लक्ष्य साहू, नोमेन्द्र मंडावी, खिलेश साहू, गुलशन यादव, जय सिंह, दिवाकर , पुरेन्द्र, पदुम, लाभेन्द्र, संदीप, अजय, खिलेंद्र, केशव निर्मलकर, चेतन ठाकुर, संदीप, लोकेंद्र, मृणाल, गरीबा दास, रूपेंद्र, समीर, करण, नीरज, सागर, नितेश, विक्की, हितेंद्र, भोजराम, हर्षवर्धन, विक्की ठाकुर, नरेंद्र प्रताप, राकेश देवदास, डोमन सिंह, लोकेश्वर, चेतन साहू, भावेश यादव, रोशन देवांगन, रोशन यादव, भूषण यादव, कमलेश यादव, डामेंद्र, फत्तेलाल साहू, राजू साहू, रवि देवांगन, सूरज पाल, होरीलाल, भारत, खुमेश्वर, खम्भन, दिनु, जयसिंह, गोवर्धन, दिनेश बंधे , सोमपान्त, यशवंत ठाकुर, कुणाल, विजेंदर यादव, पोषण ठाकुर, उमाशंकर, रिवेंद्र, मोशन साहू, प्रकाश गजपाल, राहुल साहू, वेदांत, रामदीन, रेखा राम, ललित विश्वकर्मा, सागर साहू, पिंकू साहु, भावेश यादव, बब्बू साहू, येतन्द्र साहू, हर्षा साहू, उर्मिला, अनिता, प्रेमिन, अन्नपूर्णा, अरुणा, तुलसी, सीता, पवन, सरोजनी, सोनी, मंजू, रिंकी निक्की, ओमिन, अलका, गोंदा, ममता, भूमिका, राखी, लता, शांति, केसरी, पूनम, रिया, पल्लू, मीना, मोनू, अनुसुइया, मुन्नी, साधना, रेणुका, हेमा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।