धौरा भांठा,फेकरी, परसाही,में भाजपा का हुआ बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न

जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने दिया बूथ जितने का मूल मंत्र।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

धौरा भांठा,फेकरी, परसाही,में भाजपा का हुआ बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न।

 फेसबुक से जुड़े 

पाटन / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम फेकारी,परसाहि, धौरा भांठा में भाजपा का बूथ स्तरीय बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी बैठक प्रभारी एवम् जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू बैठक प्रभारी फेकारी की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
“बदलबो-बदलबो ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो” के ध्येय के साथ पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसाही, फेकारी एवं धौराभाठा में भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी ने भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिए जन-जन तक पहुंचने की बात कही साथ बूथ जितने का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं को दिया। 21सितम्बर को पाटन विधान सभा में आयोजित होने वाले परिवर्तन यात्रा की विशाल आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।
ज्ञात हो छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफाई माने जा रहे विधानसभा पाटन जो वर्तमान मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र है! जिसके खिलाफ भाजपा ने चीर प्रतिद्वंदी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को विधानसभा का अपना प्रत्याशी घोषित किया है! जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर ग्रामीणों से चर्चा और संघठनात्मक दृष्टिकोण से कार्य योजना बनाई जा रही है।
बैठक के वक्ता जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा की राज्य के कांग्रेस सरकार ग्रामीणों का हक छीन रही है, एक ओर जंहा मोदी सरकार गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्रदान कर रही है उसे राज्य के कांग्रेस सरकार ने रोककर रखी है।आगे श्री साहू ने कहा की भाजपा अपने विजय की शुरुआत पाटन विधानसभा से करेगी।भाजपा अपने कार्यकर्त्ताओं के दम पर झूठे और भ्रष्ठ कांग्रेस सरकार को हराकर राज्य में भाजपा की सरकार बनायेगी।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री विनय चंद्राकार, शक्ति केंद्र संयोजक ज्योति प्रकाश साहू, पारखत साहू,नेहरू साहू रामसुंदर कतलम, संतलाल कोड्डपा श्रवण साहू,राजेंद्र साहू, पुष्कर साहू, रामजी साहू,राजेश नेताम,खिलेश्वर साहू,रामनारायण साहू,खंभन भीमगज,मनीष साहू, दुष्यंत साहू,सेवाराम साहू,दौलत साहू केवलउमेश,अमर सिंह मांडवी,विनय देवांगन,राधेलाल साहू ,चिंटू साहू नरेश साहू,तमस साहू सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

विज्ञापन 

   

वेटनरी डॉक्टर के नतनी का जन्मदिन पर स्कूल में हुआ न्योता भोज का पार्टी, बच्चों ने लिए स्वरुचि भोज

पाटन 20 सितंबर : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंदर में हुआ न्योता भोज का अयोजन। आपको बता दे...

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न

रानीतराई 20 सितंबर :  स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई, जिला दुर्ग में "ट्रांसजेंडर के अधिकार और पहचान" पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ....
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है