रानीतराई: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीतराई में देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा का समापन कल 30 नवंबर को गीता पाठ कर महाप्रसादी के साथ होगा। आपको बता दे श्री मद भागवत कथा का आयोजन स्व. बृज नंदन देवांगन के स्मृति में किया जा रहा है। कथा वाचक पंडित श्री उमेश नारायण शास्त्री जी अवधवासी के श्री मुख से देवांगन परिवार सहित ग्रामवासियों ने कथा का रसपान किया। भागवत कथा में परीक्षित के रूप में गजेंद्र देवांगन के साथ शीतल देवांगन एवं डोमेंद्र देवांगन अपने अपने धर्मपत्नी के साथ कथा का रसपान किया।