जिला स्तरीय मछुआ सम्मेलन एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 23 सितंबर को पाटन में।
रानीतराई: तहसील मछुआ समिति विकास परिषद पाटन जिला दुर्ग के तत्वाधान में जिला स्तरीय मछुआ सम्मेलन एवं वार्षिक साधारण सभा 15 वां स्थापना दिवस समारोह के रूप में 23 सितंबर को आयोजित किया गया है। जहां कार्यक्रम में शुभारंभ करने बतौर मुख्य अतिथि सुरेश धीवर प्रांत अध्यक्ष धीवर समाज महासभा रायपुर होंगे,कार्यक्रम के अध्यक्षता अशोक निषाद प्रांत उपाध्यक्ष सचिव निषाद समाज करेंगे, विशेष अतिथि श्री रामकृष्ण धीवर पूर्व अध्यक्ष मत्स्य महासंघ रायपुर ,श्री कुशाल मटियारा अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस दुर्ग शहर, ईश्वर निषाद पूर्व सरपंच केसरा, उदय राम गुरुपंख अध्यक्ष धीवर समाज पाटन की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र एवं समापन के मुख्य अतिथि होंगे कुंवर निषाद विधायक गुण्डरदेही एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन प्रांत अध्यक्ष निषाद समाज कोहका भिलाई होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता देव कुमार निषाद अध्यक्ष निषाद समाज पाटन एवं छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य करेंगे, विशेष अतिथि सुरेश धीवर जी प्रांत धीवर समाज महासभा रायपुर, राम कृष्ण धीवर पूर्व अध्यक्ष मत्स्य महासंघ रायपुर, कुशल मटियारा अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस दुर्ग शहर, सुरेश निषाद सभापति जनपद पंचायत पाटन, विजय ढीमर सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड रायपुर की गरीमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी मछुआ समिति के अध्यक्ष केजू राम निषाद ने दी है।