अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में गृष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन एडवेंचर खो खो क्लब झीट के तत्वधान में किया गया जिसके समापन में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जी रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता राम बाई गजनानंद सिन्हा ने किया विषेश अथिति के रूप में जनपद सदस्य अंसु रजक जी , शशि कला सिन्हा जी सरपंच ग्राम पंचायत, युवा नेता रूपेंद्र राजू साहू जी रहे।
इस अवसर पर कोच भूपेश सिन्हा, सूरज ठाकुर, आदित्य सिन्हा, रविकान्त सेन, डिगेश साहू ,कुमलेश सिन्हा, नरोत्तम सिन्हा, गोपेंद्र सिन्हा ,अरुण साहू, खिलेश्वर साहू, पोषण पटेल सहित अन्य ग्रामीण साथी गन उपस्थिति रहे।
झीट में हुआ ग्रीष्म कालीन खो खो प्रशिक्षण,समापन में पहुंचे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य
विज्ञापन



