छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति ही हमारी पहचान है…अशोक साहू
भंसूली(के) में हुआ जोन स्तरीय छग ओलंपिक का आयोजन।
रानीतराई।राजीव युवा मितान क्लब आठ ग्रामों के तत्वाधान में आज जोन स्तरीय छग ओलंपिक का आगाज भंसूली (के)में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप, विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,रमन टिकरिहा सभापति,कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,दिनेश साहू महामंत्री,डा के के साहू सेक्टर प्रभारी,महेश साहू ने पूजा अर्चना पश्चात खेल का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि अशोक साहू ने भूपेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज हम सबको छत्तीसगढ़िया होने का गर्व महसूस हो रहा है।हमारी आस्था,संस्कृति,परंपरा सहित सभी वर्गो के विकास में सहभागिता भूपेश सरकार संभव कर रही है।
जप उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ने राजीव युवा मितान के सभी साथियों को बधाई प्रेषित करते हुए हमारी संस्कृति परंपरा धार्मिक आस्था को जीवंत रखने में योगदान सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर प्रीतम साहू अध्यक्ष युवा मितान भंसूली,कमलेश पटेल केसरा,तामेश्वर सिन्हा केसरा,रूपेश सोनपुर,सरोज बंजारे सिपकोना,हेमंत निषाद सिकोला,विकास साहू देमार,सीतेश्वर खम्हरीया,सागर सिन्हा,बंशी कुंभकार,सोहन वर्मा,ओंकार देवांगन,डोमेश्वर देवांगन,विनोद साहू सचिव,सतीश साहू,गंगा साहू,देवेंद्र साहू,पंकज साहू,नोहर देवांगन, डोमेश्वर साहू,अनिल साहू,नरेश देवांगन,गोमती साहू,सुनीति ठाकुर,ग्राम पंचायत सचिव,खेल शिक्षक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।