कुम्हारी: नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत परसदा रेलवे फाटक से लेकर के ग्राम परसदा तक क्रेड़ा विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। जिसका निर्माण अभी आधा अधूरा है लाइट लगाने के लिए पोल खड़ा किया गया है वहीं चालू करने के लिए केबल लगाया गया है जिसके लिए सड़क के किनारे पाई को खोदा गया। जिसे विभाग के द्वारा समतल नहीं कराया गया है। जिससे पैदल चलने वाले एवं मोटरसाइकिल से आवागमन करने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कुम्हारी से मोतीपुर तक का यह सड़क बहुत ही व्यस्त मार्ग है। बड़ी-बड़ी वाहनों का आवागमन इस मार्ग से होती है खोदे गए सड़क के किनारे पाई को यदि समतल नहीं किया गया तो ओवरटेक के चक्कर में लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि सड़क के किनारे पाई में तो गाड़ी मोटर नहीं चलता लेकिन समय आने पर एक दूसरे को साइड देने के लिए वाहन को सड़क किनारे पाई में उतरना ही पड़ता है। ऐसे में बड़े-बड़े गड्ढे का समतलीकरण ना होना दुर्घटना को आमंत्रित करता है इस और क्रेडा विभाग के जिम्मेदार को और नहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को जानकारी नहीं है ऐसा लगता है।
क्रेड़ा विभाग के द्वारा सड़क किनारे पाई को खोद कर बिना समतल किए छोड़ दिए
विज्ञापन



